अमृत सरोवर के तहत तालाब का हुआ जीर्णोद्धार लोगों मे ख़ुशी की लहर

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर जिले के हिर्दय स्थल कहे जाने वाला रामानुजनगर के भुनेश्वरपुर मे भ्र्स्ट हुई तालाब का गहरीकरण अमृत  सरोवर के तहत कराया गया है,l

विदित हो की साठ वर्ष पुरानी तलाब काफी समय से कीचड मय हो गया था,, जिसमे छह महीने पानी  के बाद  सुख जाता  था  तालाब l

जिस तलाब मे लोगों को साफ पानी नहीं मिलता था नहाने धोने से लेकर पशुओं और किसी तरह निस्तार के संबंध मे यहां का पानी कभी कोई उपयोग मे नहीं लाया गया था,

लेकिन सरपंच सचिव एवं रोजगार सचिव ने प्रस्ताव पारित करते हुए शाशन से मांग किया था की तलाब की साफ सफाई गहरीकरण नाली निर्माण सहित सोन्द्रयी करण कराना आवश्यक होगा,

जिला प्रसाशन ने अमृत सरोवर के तहत राशि का आवनटन करते हुए भुनेश्वरपुर पंचायत भवन के समीप गंदगी से पटे   ललाब को साफ सफाई गहरीकरण नाली निर्माण सहित कार्यों को करने स्वीकृति दिया था,

रोजगार सहायक द्वारा अपनी कार्य कुशलता से तालाब का कायाकल्प कर दिखया हैँ तालाब मे दो फिट से ज्यादा के कीचड को हटवाकर साफ करा दिया

जिससे तलाब गहरा हो गया, वहीं तालाब मे बड़े बड़े बेशर्म की झाड़ी उग गई थी उसे बी बाहर कराया, इतना ही नहीं नहाने धोने वाला सीडी खराब था उसे भी रिपेरिंग करा दिया गया हैँ,

आने वाले बरसात के दिनों मे पर्याप्त जल भराव भी किया जाएगा जिससे अब ईस तलाब मे पुरे बारह महीने पानी रहेगा और लोगों को समुचित निस्तार के लिए गुणकारी साबित होगा,बरसात  के पानी  को तलाब  मे स्टोर करने नाली  का निर्माण भी कराया  गया है, जो बेहद आवश्यक  था l

ईस कार्य को देख ग्रामीणों ने निर्माण एजेंशी सहित अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैँ l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips