उप पंजीयक कार्यालय में 30 जनवरी  से एन.जी.डी.आर.एस प्रणाली पंजीयन होगा प्रारंभ

सूरजपुर अनिल साहू उप. पंजीयक कार्यालय में एन.जी.डी.आर.एस. प्रणाली से भूमि का पंजीयन होगा। शासन के आदेश पर उप पंजीयक कार्यालय में एन.जी.डी.आर.एस. से भूमि पंजीयन की तैयारी शुरू कर दी गई है। नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन प्रणाली में दस्तावेजों के पंजीयन के लिए चयनित प्रदेश के उप पंजीयक कार्यालयों में सूरजपुर उप पंजीयक कार्यालय भी शामिल है।  उप पंजीयक एम.आर. यादव ने बताया की इसके तहत उप पंजीयक रोल आउट निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों का निराकरण करने के साथ ही पूर्व पंजीकृत अंतिम दस्तावेज का पंजीयन क्रमांक, पुस्तक क्रमांक मुख्यालय स्तर पर भेजा जा रहा है 30 जनवरी 2024 से इस नए प्रणाली से पंजीयन आरंभ हो जाएगा। इसके पूर्व अपने कार्यालयों में कनेक्टिविटी उप पंजीयक सिग्नेचर पैड, बायोमेट्रिक डिवाइस के ड्राइवर का इंस्टालेशन कर गाईड लाइन डाटा का परीक्षण किया जा रहा है। कार्यालय में कनेक्टिविटी, मैनपावर, हार्डवेयर कर्मचारी और दस्तावेजों का परीक्षण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 30 जनवरी से दस्तावेज अब एन.जी.डी.आर. एस. सॉफ्टवेर द्वारा पंजीकृत किये जाएंगे। वर्तमान में प्रचलित ई-पंजीयन प्रणाली के तहत दस्तावेजो का पंजीयन नहीं होगा।
इस तरह होगा नए प्रणाली से पंजीयन
एन.जी.डी.आर.एस. प्रणाली में दस्तावेज पंजीयन के इच्छुक पक्षकार को एन.जी.डी.आर.एस. के वेबसाइट पर जाकर सर्वप्रथम पंजीयन करने के उपरांत दस्तावेज का विवरण भरकर सम्बंधित पंजीयन कार्यालय को आवेदन ऑनलाइन सबमिट करते हुए अपॉइंटमेंट प्राप्त करना है, इसके बाद आवेदक निर्धारित तिथि में दस्तावेज और सभी आवश्यक अभिलेखों सहित पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजो का पंजीयन करा सकेंगे । शासन द्वारा पूर्व अनुमोदन अनुसार पंजीकृत दस्तावेजो के निर्धारित स्टाम्प और पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त 60 रुपये प्रति पृष्ठ की दर से पंजीयन शुल्क देना होगा ।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer