मंगल भवन किया गया दिव्यांग शिविर का आयोजन

CG आजतक न्यूज

सूरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर= कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु मंगल भवन सूरजपुर में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन शिविर में डॉ. किशोरीलाल सिंह सिविल सर्जन डॉ. तेरश कंवर एवं श्री मुकेश नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय कुमार साहू अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. रोहित पटेल एवं श्री सुजीत तिवारी के सहयोग से मेडिकल बोर्ड में समाज कल्याण विभाग द्वारा 335 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन एवं परीक्षण उपरांत 175 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना कर वितरण किया गया। सहायक उपकरण वितरण योजनान्तर्गत 07 ट्रायसायकल, 08 व्हील चेयर, 06 स्टीक छड़ी एवं 02 जोड़ी बैशाखी वितरण किया गया। दिव्यांगजन शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, सुश्री शशी सिंह जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य बाबू लाल राजवाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सरपंच, सचिव सहित अनके गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer