CGआजतक न्यूज़
कोरिया नीरज साहू
कोरिया_कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें आज कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को ’’संगवारी: चला वोट डारे बर’’ थीम पर उन्होंने सभी को शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए उन्होंने – हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोक तांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में स्थानान्तरण होकर आये अधिकारी-कर्मचारियों को भी अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराने तथा जिले वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि ज्यादा-ज्यादा संख्या में मतदान सूची में नाम दर्ज कराएं।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया