कलेक्टोरेट एवं सभी तहसील कार्यालयों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया _जिला कलेक्टरेट परिसर में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीन प्रदर्शन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ तथा ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीन प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वाहनों को हरा झंडा दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ईवीएम प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीन की जानकारी सभी मतदान केन्द्र, हाट बाजार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट एवं सभी तहसील कार्यालयों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र में डमी वोट डालकर ईव्हीएम मशीन की जांच की। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन तैयार किया गया है इन प्रचार वाहनों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रिया और ईव्हीएम मशीन के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। आज से ये प्रचार वाहन जिले के सभी हाट बाजारों में जा कर ऑडियो के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का काम करेगी।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india