नीजी विद्यालय मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन
सरगुजा संभाग के नीजी विद्यालय एसोसिएशन शिक्षा के अधिकार के अधिकार कानून के तहत शाशन के द्वारा दिए जाने वाला प्रतिपूर्ति नर्सरी से पाँचवी तक राशि मे कोई बड़ोहत्री नहीं किये जाने तथा समय समय पर मांग भी किया गया किन्तु शिक्षा विभाग द्वारा आज तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने की वजह से नराजगी जाहिर करते हुए सरस्वती साईकिल योजना नीजी विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों के हितो पर योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण शिक्षा सत्र 2019 से रुकी हुई है,
जिससे नीजी विद्यालय एसोसियन मैनेजमेंट द्वारा 12 जून को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौप कर लंबित मांगो को यथा शीग्र पूरा करने मांग किया है,वर्तमान शिक्षा सत्र 2023,24 मे समस्त अशासकीय विद्यालय द्वारा शासकीय कार्यों मे सहयोग नहीं करने चेतावनी दिया है,23,24 मे बच्चों का ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया नहीं करना शामिल है,एसोसियन के द्वारा आवश्यक बैठक लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए,ज्ञापन मे अशासकीय विदायलयों संचालको को पुरे प्रदेश मे मान्यता प्रदान करने किये जाने की मांग किया है जिससे शिक्षा का सतर समान्य हो सके शिक्षा विभाग से पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन को शीघ्र पूर्ण करने मांग किया है,नीजी विद्यालय संघ के द्वारा मांग पूर्ण नहीं होने तक सभी शासकीय कार्यों सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया है,
विदित हो की संभाग सहित समस्त प्रदेश मे हजारों स्कूलों मे न तो शिक्षा के अधिकारी कानून लागू नहीं होने से छात्रों को प्रतिपूर्ति राशि से वँचित होना पड़ रहा है,
गौरतलब है की नीजी विद्यालय संचालको को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है ऐसे परिस्तिथि मे सरकार व शिक्षा विभाग को इस मामले मे संज्ञान लेते हुए सभी पांच सूत्रीय मांग को पूर्ण करने संघ ने गुहार लगाई है अब देखना यह दिलचस्प होगा की क्या सरकार नीजी विद्यालय के छात्रों व संचालको के प्रति कितना सानुभूति प्रदान करेगा या मांग यथावत रहेगा l