टैगिंग तथा गौठानों में भेजे जाने का कार्य भी जारी
पशुओं को वाहन दुर्घटना से बचाने हेतु खुले में ना छोड़ने की पशुपालकों से अपील
अम्बिकापुर ब्यूरो
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा घुमन्तू पशुओं को दुर्घटना से बचाने का प्रयास जारी है। पशुओं हेतु गौठानों में चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रात्रि में पशुओं को सड़क दुर्घटना से रक्षा हेतु रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा है। वहीं टैगिंग का कार्य भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ बीपी सतनामी ने बताया कि जिले में सप्ताहभर में ही 365 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं, वहीं 167 पशुओं की टैगिंग तथा 54 घुमन्तु पशुओं को गौठानों, गौशालाओं में भेजा गया है।
पशुओं वाहन दुर्घटना से बचाने खुले में ना छोड़ने की पशुपालकों से कलेक्टर ने की अपील- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने पशुपालकों से व्यवहार परिवर्तन की अपील करते हुए कहा है कि अपने पशुधन को घरों में बांधकर रखे, सड़क में खुले में न छोड़े। पशुओं को खुला छोड़ने पर वे सड़क पर विचरण करते है, जिसके कारण रात्रि कालीन वाहनों में टकरा जाने के कारण पशुहानि हो जाती है। उन्होंने आमजन से इस अभियान में सक्रियता से सहभागी होने की अपील की है जिससे पशुहानि और जनहानि को रोका जा सके। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को जुर्माने की कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग ने यह भी बताया कि आस-पास के कांजी हाउस, गौशाला और गौठानों में घुमंतू पशुओं को रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।