जिले में सप्ताहभर में ही 300 से अधिक पशुओं को लगाए गए रेडियम बेल्ट

टैगिंग तथा गौठानों में भेजे जाने का कार्य भी जारी

पशुओं को वाहन दुर्घटना से बचाने हेतु खुले में ना छोड़ने की पशुपालकों से अपील

 

अम्बिकापुर ब्यूरो 

 कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा घुमन्तू पशुओं को दुर्घटना से बचाने का प्रयास जारी है। पशुओं हेतु गौठानों में चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रात्रि में पशुओं को सड़क दुर्घटना से रक्षा हेतु रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा है। वहीं टैगिंग का कार्य भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ बीपी सतनामी ने बताया कि जिले में सप्ताहभर में ही 365 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं, वहीं 167 पशुओं की टैगिंग तथा 54 घुमन्तु पशुओं को गौठानों, गौशालाओं में भेजा गया है।

पशुओं वाहन दुर्घटना से बचाने खुले में ना छोड़ने की पशुपालकों से कलेक्टर ने की अपील- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने पशुपालकों से व्यवहार परिवर्तन की अपील करते हुए कहा है कि अपने पशुधन को घरों में बांधकर रखे, सड़क में खुले में न छोड़े। पशुओं को खुला छोड़ने पर वे सड़क पर विचरण करते है, जिसके कारण रात्रि कालीन वाहनों में टकरा जाने के कारण पशुहानि हो जाती है। उन्होंने आमजन से इस अभियान में सक्रियता से सहभागी होने की अपील की है जिससे पशुहानि और जनहानि को रोका जा सके। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को जुर्माने की कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग ने यह भी बताया कि आस-पास के कांजी हाउस, गौशाला और गौठानों में घुमंतू पशुओं को रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips