अम्बिकापुर ब्यूरो
सड़क में बैठे मवेशियों को मोटर वाहन आदि के कारण दुर्घटना से बचाने के लिए मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाए जा रहे हैं।
रेडियम कॉलर पहने होने से मोटर वाहन की लाइट जैसे ही मवेशी पर पड़ती है.
, कॉलर का रेडियम चमकने लगता है। इससे वाहन चालक को दूर से मवेशी दिखाई दे देते हैं और वाहन चालक सतर्क होकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को अम्बिकापुर शहर में गौ सेवकों के साथ अभियान स्वरूप मवेशियों के गले में रेडियम कॉलर लगाने की शुरुआत की गयी।
इस दौरान 100 से भी अधिक मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाए गए।
उप संचालक डॉ बीपी सतनामी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में घुमन्तु मवेशियों में रेडियम कॉलर लगाए जा रहे हैं।
इसकी शुरुआत अम्बिकापुर शहर से की गई है।
ज्ञातव्य है कि घुमंतू मवेशियों के रात्रि में ठीक से दिखाई नहीं देने के कारण दो पहिया या चार पहिया वाहनों के द्वारा इन मवेशियों से टकराने कारण दुर्घटना हो जाती है
जिससे मवेशियों के साथ कभी-कभी जन हानि भी होती हैl