प्रशव उपरांत शिशुवती माताओ कों साड़ी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा :सरपंच लाल्केशवर सिंह

CG आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता ने कहा माताओ का सम्मान करना मेंरा कर्त्तव्य है।

 

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लांक  अन्तर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर मे सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता  के कार्य काल में लगातार सभी समुदाय के माताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परशुरामपुर मे प्रसव कराने पर शिशुवती माताओ  कों साड़ी देकर उनका संम्मान किया जाता है।

 इस संम्मान से पुरे गांव के 20 वार्ड के एवं हर पारा मोहल्ला में हर घर के माताओं ने काफी प्रशंसा सरपंच  का कर रहे हैं।

 इस सराहनीय कार्य को देखकर गांव के आम जनताओ का कहना है कि हमारा आशिर्वाद आप के साथ हमेशा इसी प्रकार रहेगा क्योंकि आज तक इस प्रकार का सराहनीय कार्य कोई भी सरपंच नहीं किया था।

उतना दिन हमारा परशुरामपुर गांव अंधेरे में डुब्बा हुआ था।जो की आप के आने से पुरे गांव में दिये जला दिए है

 गांव में रौशनी आ गई है

 रौशनी जलाने के साथ साथ आप हर क्षेत्र में जनहित मांगो पर तत्पर खड़े रहते हैं।

गांव के इस प्रशंसा से सरपंच   भी  काफी उत्साहित हैं सरपंच के कार्य को देखकर सभी पंचगण  भी काफी  खुश हैं सभी अपने अपने वार्ड के जनताओ को शासन की जो भी योजना  संचालित है जनहित मे किया गया,जन जन कों लाभ देकर सेवा कर रहे हैं

 है और इस संम्मान कार्यक्रम में सरपंच  के निर्देशानुसार उप सरपंच प्रतिनिधि नितिश कुमार केवट, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी समस्त स्टाफ उपस्थित थे।इस कार्यकर्म से ग्रामीण माताएं  सरपंच  लालकेश्वर सिंह  कों हिर्दय से साधुवाद व धन्यवाद ज्ञापित किया है l

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan