बीएस पोया के नेतृत्व मे आक्रोश रैली आदिवासी सांसद मंत्रियो का किया पुतला दहन

CG आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

बीपीएस पोया के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवाओं ने आक्रोश रैली निकालकर आदिवासी सांसद विधायक मंत्रियों का किया पुतला दहन ।

 

आदिवासी समुदाय के युवाओं ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में आक्रोश रैली निकलकर अग्रेशन चौक में विधायक सांसद मंत्रियों का पुतला दहन किया ।

इस बीच सोशल एक्टिविस्ट युवा नेता बीपीएस पोया मीडिया कर्मियों को बताया की यह आक्रोश रैली व पुतला दहन आदिवासियो के साथ हों रहें अन्याय अत्याचार जुल्म शोषण , बलात्कार ,जल जंगल जमीन विस्थापन , सांस्कृतिक धार्मिक घुसपैठ , संवैधानिक अधिकार पांचवी अनुसूची ,छत्तीसगढ़ पेसा कानून संशोधन 2022 , वन अधिकार संशोधन अधिनियम 2023 , छत्तीसगढ़ में आदिम जाति कल्याण विभाग को आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी विद्यालय में परिवर्तित करना , बस्तर और सरगुजा संभाग स्थानीय आरक्षण भर्ती ,आदिवासी स्पेशल बजट की प्रादर्शिता,

वर्तमान मणिपुर की घटना कई महीनो से मणिपुर जल रहा है आदिवासी बहन बेटियों को निवस्त्र घुमाया गया परंतु देश के जनजाति मंत्री संसद में एक शब्द नहीं बोले सूरजपुर जिले में भी बीते वर्ष सामूहिक बलात्कार दुष्कर्म हुआ उस पर भी मौन रहें ,

आदिवासी युवा पेशाब कांड, बस्तर में सैकड़ों लोगों को मारा जा रहा ,हसदेव वन को काटा गया उन्होंने आगे कहा यह आक्रोश और पुतला दहन आदिवासी मंत्री विधायकों को उनके पद के दायित्व का निर्वहन

, ध्यान आकर्षण करने के लिए किया गया है जिस संवैधानिक आरक्षण के दम पर विधायक सांसद मंत्री बने हैं उन्हें उन समुदायों का विधानसभा संसद में प्रखरता से आवाज उठानी चाहिए ।

अभी यह पहला आगाज है नहीं समझेंगे तो आगे और बड़ा आंदोलन युवाओं के द्वारा तैयार किया जाएगा ।

गौरतलब मनीपुर की घटना को लेकर आक्रोशित युवा 

अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के राज्य मंत्री सरगुजा सांसद रेणुका सिंह और सरगुजा और बस्तर संभाग में स्थानीय आरक्षण को ख़त्म किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के जनजाति विधायक मंत्री खेलसय सिंह ,

बृहस्पति सिंह, ‌अमरजीत भगत , मोहन मरकाम, डॉ0 प्रेमसाय टेकाम, दीपक बेक अन्य आदिवासी विधायक मंत्रियों का अग्रेषन चौक सुरजपुर में पुतला दहन किया उस दौरान पुलिस के साथ झूमा झपटी भी हुई ।

रैली में ट्रायबल युथ पॉवर सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता राम कुमार बंछोर, अशोक पैकरा, कृष्ण प्रताप नारायन चेरवा, विनय पावले, अनिमेष सिंह, लक्ष्मण पोर्ते, नरेद्र मरकाम, रामदेव आयाम, अंकित पैकरा, आशीष पैकरा, रविकांत पैकरा, ज्ञानेश्वर सिंह,योगेश सिंह, सचिन पैकरा, शेखर सिंह, अमूल सिंह, आनंद सिंह, अभिषेक सिंह,आदिवासी युवा छात्र समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित थे l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips