बील हाफ…बिजली साफ ग्रामीण अंचल बेहाल रामानुजनगर क्षेत्र का मामला l

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

सूरजपुर जिले के ग्रामीण अंचलों मे बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ता व किसान ग्रामीण काफी हस्त प्रद नजर आ रहे है

 हर आधे घंटे बाद बिजली कटौती से लोगों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है बताया जाता है की रामानुजनगर सब स्टेशन से निकलने वाला बिजली नियमित रूप से क्षेत्र मे प्रवाहित नहीं किया जा रहा है

जिससे लोगों को रात रात भर अँधेरे मे रहना पड़ता है वैसे भी बिजली विभाग द्वारा समुचा गर्मी के दिनों मे अघोषित बिजली कटौती तो कभी मेंटनेस के नाम बिजली कट कर दिया जाता रहा

वहीं अब बरसात की शुरुआत होते ही बिजली ऐसी काटी जा रहीं की तीन घंटे पांच घंटे के अलावा कभी कभी दिन भर लाईन गोल रहता है,

ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग के द्वारा हमेशा की तरह अघोषित बिजली की कटौती कर रहा अगर किसी तरह लाइट आ भी गया तो लो बोलटेज की समस्या से न तो टुल्लू पम्प चल रहा न मिक्सी,,

ऐसी स्थिति मे बोरिंग मशीन से पानी निकालना कितना परेशानी होता होगा यह एक विचारणीय प्रश्न है ईस तरह बिजली विभाग के अधिकारीयों के द्वारा ग्रामीणों के साथ छलावा किया जा रहा है,

उल्लेखनीय है की बरसात के दिनों की शुरुवात होते ही स्कूल खुल गए सुबह बच्चों को स्नान कराकर स्कूल भेजना रहता है बिजली के बिना बच्चों को बिना स्नान के ही भेजना पढ़ रहा है,,

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के कारण हल्का फुल्का पानी गिरने, हवा चलने, चमक गरज के होते ही घंटो बिजली गोल कर दिया जाता है ,

बिजली कैसे कटा कहा से कटा क्या कारण हैं इसका जवाब पूछने पर टाल मटोल जवाब देकर बात को इतिश्री कर दिया जाता है , विदित हो की कांग्रेस की सरकार मे बिल हाफ बिजली साफ की तर्ज मे यहां बिजली की सफ़लाई किया जा रहा लेकिन इन सब परेशानियों का समाधान कब और किसके द्वारा किया जाएगा यह आश्चर्य की बात है, रामानुजनगर क्षेत्र की जनता बिजली विभाग से त्रस्त और परेशान नजर आ रहा है,,

ग्रामीणों ने जिला प्रसासन से बिजली की आँख मिचौली सहित अघोषित बिजली कटौती की समस्या से निजात दिलाने मांग किया है,

बिलजी विभाग को ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर बिजली का संचार सही नहीं किया जाता है तो दर्जनों गांव के लोग मुख्यालय मे उग्र आंदोलन करने बाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसासन की होंगी l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india