स्वामीआत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर मे द्वितीय चरण की लॉटरी 10 जुलाई 2023 को
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर(भुवनेश्वरपुर)-मे संचालित स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर मे प्रवेश सत्र 2023-2024 हेतु 12 मई 2023 को हुए लाटरी के पश्चात भी रिक्त सीट कक्षा चौथी, छठवी, सातवी एव आठवी मे सीट से अधिक पूर्व से प्रात आनलाइन आवेदन को सम्मिलित करते हुए सभी छात्रो के पात्र आवेदन पर 10 जुलाई 2023 को छात्र-छात्राओ का चयन लॉटरी के माध्यम से प्रवेश समिति के समक्ष समय प्रात:9 बजे से चयन किया जायेगा।
प्राचार्य ने अभिभावको पालकों को अधिक संख्या मे उपस्थित होने आग्रह किया है।
Author: Aashiq khan
Post Views: 113