
अम्बिकापुर ब्यूरो
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बिकापुर में 1 जून 2023 द्वारा 30 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए संविदा एक मुश्त वेतन पर सहायक ग्रेउ.3 के 5 पद एवं भृत्य कलेक्टर दर पर 05 पद भर्ती किया जाना है।
भर्ती हेतु आवेदन का परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची तैयार कर जिले की वेबसाईट ेनतहनरंण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिया गया है।
भर्ती प्रक्रिया में पात्र आवेदक द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई गई तो नियुक्ति के बाद भी उनका भर्ती निरस्त कर दिया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दावा आपत्ति हेतु आवेदन 26 जून 2023 सायं 5 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि एवं समय के बाद दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन आवेदकों द्वारा आवेदन में जन्म प्रमाण के रूप में 10वीं की अंकूसची संलग्न नहीं करने के कारण अपात्र किये गये हैं।
यदि वे अभ्यर्थी जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की अंकसूची दावा आपत्ति की अंतिम तिथि तक जमा कर देते हैं। तो आवेदक को पात्र किया जा सकेगा।
________________
