रामानुजनगर ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक हटाये गए,

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

.

सूरजपुर जिले के विकास खंड रामानुजनगर मे संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के हिटलर शाही नीति वजह  की  शिकायत ग्रामीणों ने विभा था  जिसमे विभागीय वरिष्ठ अधिकारीयों ने शाखा प्रबंधक को श्रीनगर शाखा से हटाकर  प्रधान कार्यालय अटैच  किया है l

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान शाखा प्रबंधक द्वारा लगातार ख़ाता धारियों से अभद्र व्यवहार, अनुसासन हीनता एवं अपने कर्तब्य के प्रति गंभीरता नहीं होने तथा कई लोन, के सीसी के हितग्राहियों से कमीशन की मांग की शिकायत एवं मिडिया मे लगातार खबर प्रकाशन को लेकर विवादित शाखा प्रबंधक अनिल गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शाखा से पृथक करते हुए उन्हें प्रधान कार्यालय मे अटैच कर दिया गया है

वहीं रामानुजनगर के नए शाखा प्रबंधक कोरिया जिले के चर्चा से स्थातरण बाद उनका नवीन पद स्थापना रामानुजनगर के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक मे हो गया है हलाकी अब तक शाखा प्रबंधक लालमन साहू ने पद भार ग्रहण नहीं किया है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india