कोरिया नीरज साहू 21 सितम्बर एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बैकुण्ठपुर के अंतर्गत सेक्टर सरभोका के ग्राम पंचायत कुडेली में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें आज का थीम ‘‘अम्मा की रसोई‘‘ विषय पर जिले में पारंपरिक रूप से बनने वाले 50 विविध प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रर्दषनी लगाई गई। थीम आयोजन का मुख्य उददेष्य घर पर बच्चों, महिलाओं एवं परिवार के सभी सदस्यों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सकता है कार्यक्रम आयोजन के दौरान ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं स्थानीय महिलाओं के साथ विभाग के सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए उपस्थित रहे।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया
Post Views: 55