सूरजपुर
जिले के रामानुजनगर विकास खंड स्थित परशुरामपुर मे तलाब निर्माण को लेकर प्रिंट मिडिया मे प्रकाशन खबर पर संज्ञान लेते हुए युवा सरपंच अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए का की खबर का प्रकासन बेबुनियाद हैँ खबर मे कोई ठोस तथ्य नहीं हैँ, कहा प्रसासन के द्वारा जो राशि आवनटन किया था उसके आधार पर मजदूरों को रोजगार दिया गया कहा किसी तरह की कोई फर्जी मास्टर रोल नहीं भरा गया हैँ हमने सभी दास्तावेज को बारिकी से देखा जांच किया हैँ, दबँग दुनिया सूरजपुर जिला प्रतिनिधि के द्वारा स्थल का जांचकर खबर प्रकाशन करना था , समुचित गहरीकरण का कार्य पंचायत एवं तकनीकी सहायक के मार्ग दर्शन मे कराया गया हैँ तलाब गहरीकरण किये जाने से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिला तथा गांव के लोगों को सिचाई हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था किया गया ग्रामीणों को स्नान सहित निस्तार के साथन प्राप्त हुआ हैँ, वर्ष 11,12 मे गहरी करण कराया गया था एक दशक से ज्यादा दिन होने पर जलश्रोत नहीं बढ़ पा रहा था चुकी वर्ष 22,23 मे नवीन गहरीकरण की प्रसासनिक स्वीकृति मिली थी ओर सभी कार्य स्टीमेन्ट अनुसार कराया गया हैँ दैनिक अखबार दबँग दुनिया द्वारा द्वेष पूर्ण खबर का प्रकाशन किया हैँ जबकि तालाब की पानी निकाल कर सुखाकर चार फिट से ज्यादा कीचड मय तालाब की सफाई कराया गया, तलाब मे कई तरह के प्लास्टिक पत्ते बेशर्म सहित पौधे उग आये से सभी को पूरी तरह निकाल कर सफाई कराया गया, सफाई बाद नहर का साफ पानी पम्प द्वारा डाल कर तालाब को भरा गया जहाँ पर पांच फिट पानी लबालब हैँ, गोंड वाना स्वयं सहायता समुँह की महिलाये केसीसी कराकर एक लाख का मछली बीज ओर खाद डाला हैँ, सरपंच ने खबर को बेबुनियाद आधारहिन बताते हुए दावा किया है की समूह की महिलाये शाशन को कर देकर दस वर्षो का लीज से तलाब को अपने देखरेख मे रक्खा हैँ विदित हो की तलाब से महिलाओं को अच्छा मुनाफा हो जा रहा हैँ तथा आस पास के मवेसियों व जीव जंतुओ को पीने का पानी भी नसीब हो रहा है इतना ही नहीं लोग स्नान ओर कपड़े भी धो रहे हैं, जिससे लोगों को निस्तार के लिए अब दिक्क़त नहीं आती हैँ, कहा फर्जी हाजरी का आरोप भी पूरी तरह झूठा हैँ, सरपंच लाल केशवर ने मिडिया के लोगों से चर्चा करते हुए लगाए गए समुचित आरोप को खारिज करते हुए जांच की मांग किया हैँ कहा भीषण गर्मी मे भी इस तलाब मे छाती भर पानी बहुत बड़ी बात हैँ, उन्होंने कहा खबर का प्रकाशन बेहद निराशजनक है, जिसमे तथ्य बिलकुल गलत आरोप लगया हैँ जबकि जिला पंचायत के द्वारा एडवांइजर टीम द्वारा पी एच ई,, जलसंसाशन, पी डब्लूडी, आर ई एस विभाग की संयुत टीम जाँच कर वापस जा चुकी हैँ परन्तु सभी जांच दल द्वारा तलाब की तारीफ़ किया तथा जांच रिपोर्ट भी जिला पंचायत को सौपा है, कहा प्रिंट मीडया दबँग दुनिया के जिला प्रतिनिधि द्वारा द्वेषपूर्ण खबर प्रकाशित किया है जो आधार हिन् है कहा मै कार्यवाही के लिए कोट का भी दरवाजा खतखताऊंगा, l