विकासखंड रामानुजनगर के सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

सुरजपुर अनिल साहू धूमधाम से मना शिक्षक दिवस विकासखंड रामानुजनगर के सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसी क्रम में माध्यमिक शाला पतरापाली के छात्रों ने विद्यालय के प्रधानपाठक एवं शिक्षको को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षको ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर प्रधानपाठक बीआर हितकर ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। उच्चवर्ग शिक्षक महेन्द्र पटेल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर संछिप्त प्रकाश डाला। संकुल समन्वयक जेडी सिंह ने कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही शिक्षा का उद्देश्य है। शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि वर्ष 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे। तब राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। उनकी इस इच्छा के बाद पहली बार साल 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया था। तब से ही 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। शिक्षक कृष्ण कुमार यादव एवं जायसवाल जी के द्वारा भी सभा का उद्बोधन किया गया मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे छात्र की तरह यह प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। छात्राओं ने भी एक से बढकर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानपाठक बीआर हितकर, संकुल प्रभारी जेडी सिंह, उच्चवर्ग शिक्षक महेंद्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार, योगेश साहू, रघुराज जायसवाल, बिंदेश्वरी, प्रिया, शालू साहू, मोनिका यादव, सौम्या पटेल, सुमिला, अनुराधा, सुनीता भृत्य आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india