विश्रामपुर मे सजेगा बाबा श्याम का भव्य अवलौकिक दरबार

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

आज विश्रामपुर में सजेगा बाबा श्याम का भव्य अलौकिक दरबार

 

नवम श्री श्याम अखाड़ा का होगा आयोजन

 

सूरजपुर ब्रेकिंग 

श्री श्याम अखाड़ा को श्याम प्रेमियों का अद्भुत प्यार मिलता रहा है

पिछले वर्ष कोरबा क्षेत्र के जंगलो के बीच आयोजित ग्राम बुंदेली में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम श्री श्याम अखाड़ा के सभी सहयोगियों के सानिध्य में श्याम प्रेमियों के अद्भुत प्यार से संपन्न हुआ था.

 

गौरतलब है की इस वर्ष भी नवम श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे विश्रामपुर शहर के अग्रसेन भवन में आज 23 सितंबर को किया जा रहा है

जिसमें श्याम जगत के जाने-माने कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा.

 

इसी घड़ी में बाबा श्याम को सर्वाधिक प्रिय सूरजगढ़ के श्री हजारीलाल जी इंदौरिया के पावन सानिध्य में श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें भजनों के लिए बाहर से आमंत्रित किए गए विशेष ख्यातिप्राप्त कलाकारों में अबोहर से भजन प्रवाहक मयंक अग्रवाल,

जयपुर से रजनी राजस्थानी एवं लव अग्रवाल कोलकाता से अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम की भक्ति में विश्रामपुर सहित आसपास के जिलों से पधारे श्याम प्रेमियों को आनंदित करेंगे

, वहीं दूसरी ओर श्री श्याम अखाड़ा के द्वारा कार्यक्रम के लिए भव्य दरबार सजाया गया है

. इस कार्यक्रम में बाबा श्याम की अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं चुनरी उत्सव के आयोजन के साथ ही श्री श्याम रसोई भी निर्वाण रूप से चलती रहेगी

जहां श्याम प्रेमी हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे.

श्री श्याम अखाड़ा के सदस्यों ने विश्रामपुर, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के सभी श्याम प्रेमियों को इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india