श्री नरेन्द्र मोदी ने किया प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण

CG आजतक न्यूज

कोरिया नीरज साहू

कोरिया_भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक  मंत्रालय, एवं संचालनालय कृषि रायपुर छ.ग. के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में संचालित 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 जुलाई को किया गया।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय आयोजन कृषि विभाग एवं कृभको उर्वरक निर्माण कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के अधिकृत प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र कृषि सेवा केन्द्र, बैकुण्ठपुर तथा सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा भी जिले में 20 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल संबोधित कर कृषि एवं किसानों के हित में केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी किसानों को प्रदान की गई, इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत देश के 8.50 करोड़ किसानों के खाते में 17500 करोड़ की राशि हस्तातंरित की गई। सल्फर कोटेड यूरिया एवं डिजीटल फामर्स को बढावा देने 1600 से भी अधिक कृषक उत्पादन संगठन का भी शुभारंभ किया गया। विभागीय अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिको द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कृषको को नवीन तकनीकी अपना कर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री नरेश्वर रजक, उप संचालक कृषि श्री डी.सी. कोशले, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, डॉ. केशव राजहंस, जिला विवणन अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी बैकुण्ठपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बैकुण्ठपुर/सोनहत, क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको अम्बिकापुर श्री मनीष राठौर, कृषक श्री शिवचरण साहू ,जगदीश सिंह, संदीप साहू सोनहत आदि के साथ-साथ विभागीय अधिकारी / कर्मचारी एवं किसान मित्र तथा बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips