संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 23सितंबर से

संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 23 सितंबर से प्रारंभ 

 

गणेश उत्सव समिति कालामांजन ओड़गी के तत्वधान में प्रारंभ 

 

 प्रथम इनाम 35000

 

ओड़गी सूरजपुर 

गणेश उत्सव समिति कालामांजन ओड़गी के द्वारा विगत 38 वर्षों से लगातार फुटबॉल प्रतियोगिता कराया जा रहा है

यह प्रतियोगिता 23 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन फाइनल प्रतियोगिता कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि समिति के द्वारा ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने एवं प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से वर्ष 1985 मे प्रतियोगिता प्रारंभ की गई थी

जो निरंतर 38 वर्षों से सफलता पूर्वक संपन्न हो रही है आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति की बैठक दिनांक 19,08,23, को आयोजित की गई थी

कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 35000,रू, द्वितीय पुरस्कार 21000, तृतीय पुरस्कार 15000, चतुर्थ पुरस्कार 11,000, इसके अतिरिक्त सांत्वना एवं विशेष सांत्वना(कुल 08 टीमो)को पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया है

प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग अंतर्गत आने वाले जिले सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, जिले के कोई भी टीम निर्धारित प्रवेश शुल्क 1500 रुपए जमा कर भाग ले सकती है

प्रतियोगिता में प्रवेश पाने की तिथि अंतिम दिनांक 10,9,23, तक निर्धारित की गई है

इस वर्ष आयोजन हेतु शिवबालकराम यादव अध्यक्ष, धर्मराज पावले उपाध्यक्ष, शंकर नेताम, प्रदीप सिंह,सचिव, सुरेश यादव कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाशसिंह, को खेल प्रभारी नियुक्त किया गया है

प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए इन संबंधित व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं,9340060242,9754808192

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips