अम्बिकापुर 27 जुलाई 2023/ कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 28 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर में उर्वरक के नमूने अमानक स्तर पर पाये जाने के फलस्वरूप अमानक उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण एवं वितरण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसमें नीम केक पावडर उर्वरक शामिल है, इस उर्वरक की निर्माता कंपनी कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड है।
इसी प्रकार कीटनाशी अधिनियम की धारा 14 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कृषि राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह राजनांदगांव में कीटनाशी औषधि का नमूना अमानक पाए जाने के फलस्वरूप औषधि को जिले में भंडारण तथा विक्रय से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें एममेक्टिन बेंजोट 5 प्रतिशत कीटनाशी शामिल है, इस उर्वरक की निर्माता कंपनी रामसिड्स क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड है।
