स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस मनाया

सूरजपुर अनिल साहू 12 सितम्बर  स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 सितम्बर 2023 के तारतम्य में स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत जिले के समस्त विद्यालयों में स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस के रुप में मनाया गया। इसके अन्तर्गत कई विद्यालयों के बच्चों ने कचरा प्रबंधन के लिए कलात्मक डस्टबिन का निर्माण किया, बच्चों के द्वारा स्वच्छता गतिविधि पर निंबंध, कविता लेखन, पेटिंग, भाषण, क्वीज, मॉडल बनाना आदि विभिन्न कार्य किये गए। प्रदर्शनी के द्वारा यह संदेश दिया गया की हम अपना स्कूल, घर द्वार स्वच्छ साफ-सुथरा रखें, कचरा प्रबंधन के लिए स्थानीय स्तर पर पुनः उपयोग में लाये जा सकने वाले वस्तुओं से कलाकृतियों का निर्माण किया जा सकता है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india