आकाशीय बिजली चपेट में आने से एक बच्चे की मृत्यु चार घायल, एक नर्स भी झुलसी

सूरजपुर अनिल साहू ।मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया जिससे क्षेत्र में बिजली की चमक के साथ बारिश भी हुई इसी दौरान आकाशी बिजली की चपेट में आने से बिहारपुर क्षेत्र के खैरा गांव के एक प्राथमिक पाठशाला में अध्यनरत चौथी कक्षा के बालक की मौत हो गई है, जबकि चार बच्चे घायल हो गए।आंगनबाड़ी केंद्र वैक्सीनेशन के लिए गई एक नर्स के भी घायल होने की खबर है। सभी घायलों का बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

मौसम के बदले मिजाज के बीच जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरा के प्राथमिक पाठशाला रेडियापारा में दोपहर 1.30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे का मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार बच्चे घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर में किया जा रहा है।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल चार बच्चों को बेहतर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय सूरजपुर रिफर किया गया है।आकाशीय बिजली की चपेट में बच्चे उस समय आए जब स्कूल में लंच की छुट्टी हुई थी इसी दौरान बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जिसमें 10 वर्षीय कक्षा चौथी का छात्र लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायलों में 8 वर्षीय अमरजीत सिंह,सहदेव सिंह,शिवराम सिंह,भवन सिंह सभी बच्चे घायल हो गए

जिनको तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां स्वास्थ्य लाभ लेकर उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इधर दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र रेडियापारा में वैक्सीनेशन के लिए एक स्वास्थ्य कर्मी गई हुई थी वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गई है उसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहरसोप में किया रहा है

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips