छठ महापर्व को लेकर पम्पापुर मे उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़

अनिल साहू

सूरजपुर – जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पम्पापुर में छठ महापर्व को लेकर बड़े धूमधाम से मनाया गया । पम्पापुर में शिव तालाब के तट पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, जबकि अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हवन पूजन भी किया गया।पम्पापुर के शिव तालाब दूर दराज से आये हुए के लोग एकत्रित होकर इस महापर्व को मिलकर मनाते दिखे। इस वर्ष श्री श्री नवयुवक गणेश पूजा सेवा समिति के द्वारा रात्रि कालीन भव्य जगराता का आयोजन भी किया गया जिसमे दूर से आये हुए कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति व छठी मईया के गीतों का बौछार किया हुई जिससे श्रद्धालुओं की भारी संख्या मे भीड़ उमड़ी ।

श्री श्री नवयुवक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के सभी सदस्य व सभी ग्रामवासी का आभार व्यक्त किया। माँ शेरावाली समिति के द्वारा चाय व नाश्ते की व्यवस्था, विजय टाइल्स ऐंड सिनेटरी के द्वारा पोहा की व्यवस्था किया गया था जिसमे सभी श्रद्धालुओं के लुप्त उढाया ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पम्पापुर के सरपंच महोदय श्री भागवत पैकरा ,आमगाव सरपंच श्री मानिकचंद सिंह जी और युवा नेता अशोक साहू जी , CG आजतक न्यूज़ के पत्रकार अनिल साहू व भारी संख्या मे ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। सरपंच महोदय ने शिव तालाब को गंगा घाट की तरह बताते हुए छठ महापर्व को कठिन उपासना का व्रत कहा व दूर से आये हुए कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया , जबकि मानिकचंद जी ने इसे सनातन धर्म के अनूठे व्रतों में से एक बताया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips