जिले के कई केंद्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होंगे

अनिल साहू

*जिला स्तरीय पर्यटन समिति (डीएलटीसी) की बैठक संपन

सूरजपुर । ’’छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड पर्यटन नीति 2020’’ के अंतर्गत जिला स्तरीय पर्यटन समिति (डीएलटीसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी । जहां ’’छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड पर्यटन नीति 2020’’ के अंतर्गत जिला स्तरीय पर्यटन समिति (डीएलटीसी) के सदस्यों से जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास सम्बन्धी कार्यों की प्रगति एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में राज्य स्तर पर सम्मिलित किए जाने वाले पर्यटक धार्मिक स्थल खोपा धाम, राष्ट्रपति भवन पण्डो नगर व रामेश्वर नगर पर्यटन स्थल एवं अन्य विभिन्न पर्यटन स्थल कुदरगढ़ देवी मंदिर केनापारा पर्यटन स्थल, बाबा जलेश्वर नाथ धाम शिवपुर, सारासोर, तमोर पिंगला अभयारण्य, कुमेली फॉल, बाक, कर्क रेखा सत्तीपारा, छठ घाट इत्यादि में सुविधाओं के विस्तार के अलावा जिले में जल पर्यटन विकास पर भी चर्चा की गई।

विभिन्न पर्यटन स्थलों में अतिथियों के ठहरने के लिए रिसॉर्ट , होटल, होमस्टे एवं धर्मशाला के बुनियादी सुविधाओं एवं साफ सफाई के संबंध में, प्रमुख मेला महोत्सव के संबंध में, सूरजपुर जिले में प्रचलित एवं विलुप्त हो रहे कला एवं संस्कृति जैसे कथाएं मान्यताएं नृत्य संगीत खान-पान त्यौहार रहन-सहन पोशाक इत्यादि के दस्तावेजीकरण एवं कोष ’प्रोजेक्ट धरोहर’ निर्माण के संबंध में चर्चा की गई, सूरजपुर जिले के चिह्नांकित प्रमुख पर्यटन, धार्मिक स्थलों में सुविधाओं के विकास पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा जिला स्तरीय पर्यटन समिति द्वारा पर्यटन केन्द्रों के संचालन में सामुदायिक भागीदारिता सुनिश्चित करने, पर्यटन केन्द्रों में सूचना पटल स्थापना कार्य, पर्यटन मानचित्र एवं ब्रोशर तैयार करने आदि के संबंध में विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिया गया। इस दौरान वर्तमान गतिविधियों एवं कार्यों की अद्यतन प्रगति से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। समिति के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस बैठक में श्री भीमसेन अग्रवाल, सदस्य लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़, विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख, श्री आशीष वर्मा, पर्यटन प्रभारी, प्रभारी क्षेत्रीय सरगुजा संभाग, जनपद सीईओ ओड़गी डॉ. नृपेन्द्र सिंह व लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ समिति के अन्य सदस्य व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips