तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने किया पदभार ग्रहण

अनिल साहू

सूरजपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर से स्थांतरित होकर सूरजपुर जिले के तहसील प्रेमनगर में चंद्रशिला जायसवाल ने तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया। नवागत तहसीलदार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को उनके काम के कारण परेशान न होना पड़े। चंद्रशिला जायसवाल ने अधिवक्ता से मिलकर कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा। सरकार की मंशा के अनुसार सरकार की योजनाओं का क्रियान्यवन उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार किया जायेगा और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े।और लोगों को सुविधाएं मिल सकें।

उप तहसील उमेश्वरपुर के नायब तहसीलदार मीना सिंह का ट्रांसफर पिलखा हो जाने से प्रेमनगर तहसीलदार सप्ताह में एक दिन उप तहसील उमेश्वरपुर में बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी। पदभार ग्रहण करने के बाद उनका स्वागत किया गया।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips