अनिल साहू
शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज
सूरजपुर । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम में सामूहिक सहभागिता के तहत आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली में शिक्षिका श्रीमती अनीता सिंह ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया। शिक्षिका अनीता सिंह के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षको एवं ग्राम के सदस्यों को न्योता भोज कराया। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने कहा न्योता भोज का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है, न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। आप सभी को इस योजना में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। शिक्षिका अनीता सिंह के द्वारा सर्वप्रथम केक काटकर सभी बच्चों एवं अतिथियों को न्योता भोज में मीठा रूपी हलवा एवं पूर्ण भोजन कराया। बच्चों ने शिक्षिका को बधाई एवं जन्मदिवस का उपहार दिया। आभार प्रकट करते हुए शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि अनिता सिंह मेम के जन्मदिन पर सभी बच्चों को पूर्ण न्योता भोज दिया गया। शाला परिवार और सभी बच्चों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन, सालगिरह, गृहप्रवेश या किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है। इस अवसर पर बीईओ पंडित भारद्वाज, सीएसी जी डी सिंह, प्रधानपाठक बी आर हितकर, महेन्द्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनिता सिंह, सनुक सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, अंजली कंवर, सरिता सिंह, रसोइया, ग्रामीण सहित छात्र छात्राये उपस्थित थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर