पीएम आवास की स्वीकृति के नाम पर कोई भी शुल्क की मांग करे तो तत्काल करें शिकायत

करे तो तत्काल करें शिकायत

 

अम्बिकापुर ब्यूरो 

प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर के मार्गदर्शन में जिला सरगुजा में योजना के तहत कुल 46421 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही जिले के शेष 19484 अपूर्ण आवासों को उनके कार्य स्तर के अनुसार राशि जारी की जा रही है।

राज्य कार्यालय से लक्ष्य प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिवर्ष आवास की स्वीकृति जारी की जाती है। आवास स्वीकृति या उपरोक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोई शुल्क किसी माध्यम से नहीं लगता है।

वाट्सएप, फोन या ऑनलाइन के माध्यम से संपर्क कर आवास की राशि जारी कराने के नाम पर ठगी के शिकार ना हों व किसी के बहकावे में आने से बचें।

हितग्राही कहीं भी राशि देने से बचें, आपका नाम स्थाई प्रतीक्षा सूची में दर्ज है, तो आवास अवश्य मिलेगा। यदि किसी के द्वारा शुल्क मांगा जाता है तो इसकी शिकायत तत्काल करें।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips