रामानुजनगर पस्ता संकुल मे मेगा पालक शिक्षक का सम्मेलन सम्पन्न

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

संकुल केंद्र पस्ता में पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन संपन्न 

राज्य शासन के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी,जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन एवं संकुल प्राचार्य  रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में 

पालकों से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा बच्चों की प्रगति से अवगत कराने हेतु हाई स्कूल के सभा कक्ष में संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन 2024-25 का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार कुर्रे जनपद सदस्व विशिष्ट अतिथि पवन सिंह ,शीतल सिंह,श्रीमती गायत्री राजवाड़े शाला प्रबंध समिति सदस्य जिला नोडल अधिकारी अरविंद साहू,विश्वनाथ प्रताप सिंह,शेषमणि सिंह व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया

.हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

इसके पश्चात संकुल प्राचार्य के द्वारा स्वागत उद्बोधन व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी

.सभी बिंदुओं पर विभिन्न स्कूलों के प्रधान पाठकों ने वक्तव्य दिया,जो इस प्रकार है

 मेरा कोना – प्राथमिक शाला तलवापारा शिवपुर से श्रीमती निर्मला केरकेट्टा

 छात्र दिनचर्या- माध्यमिक शाला पस्ता से  मनोज कुमार दुबे

च्चों ने आज क्या सीखा- प्राथमिक शाला शिवपुर से  ओमप्रकाश वर्मा

बच्चा बोलेगा बेझिझक- प्राथमिक शाला पस्ता से श सुरेंद्र राम टोप्पो 

 बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा- माध्यमिक शाला शिवपुर से मारिया गोरेती कुजूर 

पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना – प्राथमिक शाला कुम्हारपारा से  सदर राम डोंगरे  बस्ता रहित शनिवार – प्राथमिक शाला छुहियापारा से श्री महादेव सिंह 

 विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी – हाई स्कूल पस्ता से पुलस्तराम साहू 

जाति आय निवास प्रमाण पत्र- प्राथमिक शाला बद्रिकाश्रम से 

रामाशंकर साहू

न्योता भोज- प्राथमिक शाला कन्याश्रम शिवपुर से नीरज कुमार जायसवाल

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं /छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा – प्राथमिक शाला चंद्रिकापुर से  रूपनारायण सिंह

विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना- माध्यमिक शाला कन्याश्रम शिवपुर से श्री देवेंद्र कुमार राठौर (शिक्षक) 

(13) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- माध्यमिक शाला बद्रिकाश्रम से  रमाशंकर साहू 

तत्पश्चात् इन्हीं विंदुओं पर आधारित पालकों के मध्य क्विज़ प्रतियोगिता रखी गयी

,जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

कार्यक्रम में संकुल अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के श्रेष्ठ पालकों को भी शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में अतिथियों ने सारगर्भित उद्बोधन देकर पालकों को प्रेरित किया.

अंत में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया

.इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,अन्य कर्मचारी व बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे

.कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक  रमाशंकर साहू व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह ने किया.

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips