जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित

अनिल साहू

*-07 मई मतदान तिथि पर बढ़ चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में मतदाता लें हिस्सा*

सूरजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जिले वासियों को नेवता पाती के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और शत प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रित किया है। सूरजपुर लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के अंतर्गत आता है, जिसके लिए 7 मई में मतदान तिथि का निर्धारण किया गया है। नेवता पाती के माध्यम से जिले के सभी मतदाता से आह्वान किया जा रहा है कि सभी पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र पर जाकर, ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील की है कि 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सभी अपने तय मतदान केंद्र पर निर्धारित समय में पहुंचकर मतदान करें। मतदाता मतदान केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय ऑफिशल आईडी कार्ड लेकर पहुंचे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं के साथ अपने परिवार के अन्य सदस्य और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही ताकि सभी को एक बेहतर और सशक्त लोकतंत्र की प्राप्ति हो सके।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer