पेंशन कि राशि 7महीने से नहीं मिल पाया

CG आजतक न्यूज 

प्रतिनिधि प्रेमनगर

बुध मान सिंह

 

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद स्थित ग्राम पंचायत वृन्दावन के सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि यहां पर पदस्थ सचिव कों दस वर्षो से ज्यादा का समय हों गया हैं, इस वजह से पंचायत मे बहुत कम आना होता हैं, बताया जाता हैं कि सचिव सप्ताह मे एक दिन मुख्यालय मे आते हैं जिससे ग्रामीणों कों हमेसा परेशानी होती हैं, बताया जाता हैं कि पंचायत का संचालन अपने मर्जी से संचालन किया जाता हैं, जितने भी आहरण संबंधित कार्यों मे फर्जीवाडा करते हुए चौक चौराहो मे प्रस्तावित कर राशि आहरण कर लिया जाता हैंl पंचायत मे विभिन्न प्रकार के पेंशन धारियों कों विगत छ माह से पेंशन नहीं मिल पाया हैं जबकि पेंशन धारी पैसा के लिए कहते हैं तों नहीं आया हैं, कहकर तालमटोल जवाब देता हैं, जिससे पेंशन के हितग्राही परेशान हों रहे हैं वहीं कभी कभी बैंक जा कर निकलने बोला जाता हैं लेकिन वहाँ चेक कराने पर ख़ाता मे राशि नहींआने कि बात कहा जाता हैं इस तरह ग्रामीण त्रस्त हैं, ग्रामीणों कों जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए और भी दिक्क़ते आती हैं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक से डेढ़ दो सौ रूपये कि मांग करता हैं, गांव मे पचास से ज्यादा हेंपम्प हैं जिसमे लगभग चार पांच हेंड पम्प चालु हैं शेष हेंड पम्पो कों आज तक नहीं बनाया गया हैं इस तरह हेंड पंम्प सुधार के लिए कितने राशि का आहरण किया गया यह भी जांच का बिषय हैं, रिपा मद योजना से चल रहे निर्माण कार्य कों ठेकेदारी प्रथा से कराया जाना दुर्भाग्य जनक पहेली से कम नहीं हैं,, जनगड़ना कि सूची मे नाम होने के बाद कई लोगों कि मृत्यु उपरान्त मृतक परिवारो कों  परिवार  सहायता  राशि दिलाने से वँचित रहे ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया जा हैं कि सरपंच सचिव द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत के लोगों से कमीशन लेकर ही काम करते हैं 15 दिन पहले सीसी सड़क मे मजदूरों कों काम कराने के बजाये अंयंत्र जगहों से लाकर काम कराया गया जिससे ग्रामीणों कों काम से वँचित होना पड़ा हैं

 सूत्र बताते हैं कि सचिव द्वारा कई हेंड पम्प कों  सुधार हेतु सौ सौ रूपये जमा कराकर काम करना इनके सौभाग्य मे हैं,, इसतरह प्रधानमन्त्री आवास के नाम से पांच पांच सों रूपये लिया गया हैं, उक्तस्य कि शिकायत करते हुए कार्यवाही कि मांग ग्रामीणों ने किया है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer