
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम संपन्न
सूरजपुर ब्रेकिंग
– रामानुजनगर जनपद पंचायत प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजनगर नन्द जी पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय विकास, खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय, बीपीओ रविनाथ तिवारी, पंचायत इंस्पेक्टर नर्मदा सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी अमृता भगत, बीआरसी हजारीलाल चक्रधारी, ग्राम की सरपंच सुशीला सिंह, उपसरपंच रामेश्वर प्रसाद साहू, जनपद के समस्त कर्मचारी अधिकारी विकास खंड रामानुजनगर शिक्षा विभाग के शिक्षक,आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन शासन के प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास किए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने संबोधन में योग का महत्व एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनों का जनपद पंचायत में उपस्थित होकर एक साथ योगाभ्यास करने के लिए आभार प्रदर्शन किया। आज के योग दिवस में योग प्रशिक्षक प्रभारी प्राचार्य श्री शत्रुघ्न मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुनेश्वर एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रशिक्षिका श्रीमती वेदवती साहू ने संचालन किया।इस अवसर पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया l
