आई फ्लू से बचाव हेतु प्रशासन अलर्ट, आश्रम-छात्रावासों में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर दवा वितरण जारी

अम्बिकापुर ब्यूरो 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आई फ्लू के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं

 कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में बचाव एवं उपचार हेतु कार्यवाही जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्ययोजना आधार पर संक्रमित प्रकरण वाले स्थानों पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के समस्त विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आश्रम व छात्रावास में नेत्र परीक्षण कर प्रभावित को दवा वितरित किया जा रहा है। शुक्रवार को समस्त विकासखण्डों के विद्यालयों तथा छात्रावासो के 1056 बच्चों का नेत्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 7 बच्चों में आई फ्लू के लक्षण पाए गए तथा सभी को दवाई उपलब्ध कराया गया।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips