स्वामीआत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर मे द्वितीय चरण की लॉटरी हूई संपन्न
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर(भुवनेश्वरपुर)-स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर मे प्रवेश सत्र 2023-2024 हेतु 12 मई 2023 को हुए लाटरी के पश्चात भी रिक्त सीट कक्षा चौथी, छठवी, सातवी एव आठवी मे सीट से अधिक पूर्व से प्रात आनलाइन आवेदन को सम्मिलित करते हुए सभी छात्रो के पात्र आवेदन पर 10 जुलाई 2023 को छात्र-छात्राओ का चयन लॉटरी के माध्यम से प्रवेश समिति एव शाला प्रबंधन समिति के समक्ष समय प्रात:9 बजे से चयन किया गया। सभी चयनित छात्र-छात्राओ को अध्यक्ष (शाला प्रबंधन समिति) श्री रामरतन साहू ने बधाई एव उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।विद्यालय के प्राचार्य श्री व्ही. के. जायसवाल ने बताया कि चयन एवं प़तीक्षा सूची विद्यालय के सूचना पटल से अवलोकन कर सकते है।
