ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

अम्बिकापुर ब्यूरो 

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि 29 जून 2023 को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाना है।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न मस्जिदों, ईदगाहों में काफी संख्या में एकत्रित होकर नमाज अता की जाती है। उक्त पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अमृत लाल धु्रव नोडल अधिकारी रहेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती शिवानी जायसवाल को संपूर्ण प्रभार व अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर, एसडीएम उदयपुर श्री बीआर खाण्डे को संपूर्ण प्रभार व अनुभाग क्षेत्र उदयपुर, एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही को संपूर्ण प्रभार व अनुभाग क्षेत्र सीतापुर, एसडीएम धौरपुर श्री रामसिंह ठाकुर को संपूर्ण प्रभार व अनुभाग क्षेत्र धौरपुर, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मण्डावी को थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री अजय गुप्ता को गांधीनगर क्षेत्र अम्बिकापुर तथा श्री संजीत पाण्डेय को मणिपुर थाना क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india