एस.ई.सी.एल. क्षेत्र बैकुण्ठपुर, कटगोड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

CG आजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

कोरिया_आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर के एस.ई.सी.एल. क्षेत्र बैकुण्ठपुर, कटगोड़ी के अधिकारी – कर्मचारी एवं श्रमिकों को श्री आर0आर0आर0 लकड़ा (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक), श्री अतुल गुप्ता (कार्यालय अधिक्षक ) श्री भूपेन्द्र साहू ,प्रबंधक (खनन) एवं स्वीप नोडल श्री विजयनाथ वाजपेयी (एसईसीएल क्षेत्र) के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिकारी – कर्मचारी एवं श्रमिक मतदाताओं द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया एवं उन्हे मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान का बैच लगाकर उनके द्वारा संकल्प पत्र भरवाया गया ।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india