![](https://cgaajtaknews.org/wp-content/uploads/2024/08/4066a764228a4b95b69163d3dd515340.jpg)
मनेंद्रगढ़ ब्यूरो
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में जिला स्तरीय पद संरचना में स्वीकृत रिक्त पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदक सहायक प्रोग्रामर के 1 पद, सहायक ग्रेड 03 के 1 पद एवं भृत्य के 1 पद कुल 03 रिक्त संविदा पदों के लिए 21 जुलाई 2023 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
![Aashiq khan](https://cgaajtaknews.org/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230126-WA0099-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Aashiq khan
Post Views: 69