जिला निर्वाचन कार्यालय तथा अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 के पद हेतु चयन सूची जारी

अम्बिकापुर  ब्यूरो 

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन श्री टीसी अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय अम्बिकापुर एवं अनुविभागीय अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय हेतु 30 नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए संविदा आधार पर पांच सहायक ग्रेड-03 के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है

।जिस हेतु जिला चयन समिति द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन पूर्णतया अस्थायी एवं निश्चित अवधि के लिए चयन सूची जारी की गई है।

जिसमें श्री अनुरंजन भगत पिता श्री बैजनाथ भगत, प्रतिभा सिंह पिता श्री रामेदव सिंह, आयुषी रानी पिता श्री रामलाल एक्का, प्रतिमा पिता श्री केश्वर केरकेट्टा तथा निकिता गुप्ता पिता स्व. नारायण प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan