अम्बिकापुर ब्यूरो
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा गैर-आवासीय /
तीरंदाजी अकादमी रायपुर एवं बिलासपुर एवं एक्सीलेन्स सेंटर / अकादमी बिलासपुर में तीरंदाजी खेल में खिलाड़ियों को चिन्हित कर प्रवेश देने के अनुक्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ओपन टैलेन्ट सर्च आयोजित की जा रही है। जिससे स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर अकादमियों के लिए चिन्हित कर सके।
इस हेतु जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के शासकीय राजीव गाँधी पीजी कॉलेज खेल मैदान पर 3 जुलाई 2023 को प्रातः 09.00 बजे से किया जा रहा है।
इस हेतु इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 11 से 14 वर्ष के प्रतिभावान बालक-बालिका खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने संबंधी प्रमाण पत्र, विगत बोर्ड परीक्षा की अंकसूची एवं आधार कार्ड दस्तावेज के साथ निधारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर (ट्रायल) चयन परीक्षण में शामिल हो सकते है।