अंबिकापुर ब्यूरो
/सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने बताया कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनान्तर्गत निर्मित दैनिक बाजार अम्बिकापुर स्थित दुकानों के आंबटन की कार्यवाही 21 जून 2023 को अपरान्ह समय 3 बजे माता राजमोहनी देवी भवन पीजी कॉलेज के सामने में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लाटरी पद्धति से किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है l
Author: Aashiq khan
Post Views: 60