315 बोर का देशी कट्टा हाँथ मे लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला गिरिफ्तार

CG आजतक  न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

देशी कट्टा लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले 1 व्यक्ति को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर ब्रेकिंग 

गुरूवार को चौकी खड़गवां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धरमपुर के दलदलीपारा में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है।

सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला को अवगत कराया गया जो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

चौकी खड़गवां की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धरमपुर-दलदलीपारा में घेराबंदी कर राजेन्द्र तिर्की पिता अमरसाय उम्र 34 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा को जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय सक्रिय रहे।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india