CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित परशुराम पुर मे एक युवा ने फॉसी लगा इसलीला समाप्त कर लिया है,
विदित हो की परशुराम पुर निवासी रामनरेश उर्फ़ बबलू ठाकुर 32″34, वर्ष जाति नाई रोज की भांति ग्राम सुरता अपने झोपडी नुमा सैलून मे अपने रोजी रोटी हेतु जाता था दिनभर काम कर शाम को घर वापसी करता था
, यह नित्य दिन का काम था
इसी तरह आज सोमवार को भी सैलून गया था काम किया औऱ शाम होते ही अपने घर लौटा औऱ कही से शराब भी पीकर आया था एवं मुर्गा का चखना भी एक पन्नी मे रखा था जिसे आते के साथ कपड़ा उतार हाथ पैर धोकर खा रहा था की अचानक उसकी दिमागी कुछ टेंसन के कारण पत्नी को गाली देना शुरू कर दिया था, डरी सहमी महिला घर से निकलकर अपने ससुर को शिकायत करने पहुंची, थी, लगभग 06ुओर O7 बजे शाम की यह घटना बताया जा रहा है, घटना
, घर लौटने के बाद उसका दिमागी हालत ठीक नहीं था वह बच्चों औऱ पत्नी को डाट फटकार लगा रहा था, उसी समय मृतक की पत्नी बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल कर अपने ससुर सास को बताने जा रही थी, जैसे ही बता कर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला खोलवाने हेतु आवाज दी किन्तु कोई आहट नहीं होने से बच्चे को एक मार्ग ऐसा खुला है जिसमे छोटे बच्चे घुस सकते है उसे भेजकर दरवाजा खोलवाया , उसके बाद जैसे ही अंदर दाखिल हुई तो कही नहीं दिखा तो खोजना शुरू किये तो आँगन के समीप गोला कंडी के लकड़ी मे लाइलून की रस्सी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था,घटना के बाद से मृतिका की पत्नी माँ, बच्चे तथा बहने भी बार बार अचेत हो रहे हैं, घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है मृतक के दो पुत्र एक बाई दो बहन माँ काफीगा
उसकी पत्नी ने बताया की जिस समय वह पहुंच तो उस वक़्त उसकी सांसे चल रही थी,,
जिसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए गले कि रस्सी को माँ बेटा बमुश्किल मे खोल पाए,
खोलने के दो मिनिट बाद ही उसकी मौत हो गई सांस नहीं चलने पर परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल नहीं ले गए,, आस पास के लोगों ने बताया की मृतक शराब का आदि था हमेसा ही पीकर ही घर आता था, औऱ पत्नी संघ विवाद करता था, पत्नी रीना ने कहाँ मुझे कुछ भी गाली देते मारते लेकिन मे कभी घर छोड़कर बाहर नहीं गई, यह पहली बार है की घर छोड़कर ससुर को बताने गई
तो वे आत्म हत्या कर लिए,,इस घटन्स से परिजनों का रोरोकर हालत खराब हो रहा है l