अम्बिकापुर ब्यूरो
नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला ने बताया है कि नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय अम्बिकापुर में अध्यापक और संगतकार के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, शास्त्रीय गायन, कत्थक नृत्य व लोक संगीत हेतु 1-1 अध्यापक तथा संगतकार तबला हेतु 02, संगीतकार हारमोनियम/सारंगी हेतु 02 संगतकार की भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि योग्यता रखने वाले 5 अगस्त 2023 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक या रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
अतिथि अध्यापक/संगतकार की सेवाएं भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं बनेगी और न ही वे अधिकानिक बर्ताव के हकदार होंगे। जिन विषयों में नियमित शिक्षक की नियुक्ति अथवा स्थानांतरण से पदस्थापना की जाएगी उन विषयों में कार्यरत अतिथि अध्यापक/ संगतकार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जाएगी। अतिथि अध्यापक/संगतकार को मानदेय भुगतान शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार होगी। चयन प्रक्रिया उच्च शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के अनुसार की जाएगी। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन करने का अनुभव पत्र संलग्न करने पर ही निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मेरिट क्रम में वरीयता दी जाएगी।
