पति को मारने पत्नी ने डेढ़ लाख मे किया सौदा, प्रेमी संघ प्रेमिका हुई फरार

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो मनेंद्रगढ़

 

प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पतिदेव को जान से मारने का सौदा डेढ़ लाख मे

करके सुपारी दें दिया,,लेकिन सुपारी किलर ने पति को जान से नहीं मारा,वहीं लैला मजनू के साथ फरार हो गई,और दोनों को मनेंद्रगढ़ पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है किन्तु अबतक कोई सुराख़ नहीं मिल पाया है,

उल्लेखनीय है की मनेंद्रगढ़ अंतर्गत पुरानी बस्ती वार्ड कमाक 17निवासी मोहम्मद अजान ने पुलिस को बताया की सूरजपुर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरता से दमांद मजनू एक अपने सहयोगी के साथ पत्नी शादीमा खातून के बुलाने पर उसके घर आये मजनू नाम के व्यक्ति ने कहा की चाचा तुमसे जरूरी काम है,कही चलते हैँ,उसके बाद वे हसदैव नदी गए,जहाँ मजनू ने स्पष्ट कर दिया की हम तुमको जान से मारने आये हुए हैं,कहा तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी उसका प्रेमी अख्तर खान जो सुरता पोंडी निवासी हैँ तुम्हारा हत्या कराना चाहता हैँ, इस काम के लिए डेढ़ लाख रुपया दें चूका हैँ, अजान ने कहा की मुझे यकीन ही नहीं हो रहा हैँ,, कुछ देर मे मजनू ने उसकी पत्नी को फोन लगाकर यकीन कराने की कोशिस किया,जिस पर पत्नी ने साफ कह दिया की हत्या कर दो, वहीं प्रेमिका के प्रेमी ने कहा की उसका पूरा सफाई कर दो,तथा प्रेमी ने मजनू के खाते मे फोन पेय से दस हजार ट्रांसफर कर दिया, उसके बाद भी सुपारी किलर ने पति को नहीं मारा,कुछ देर मे प्रेमी अख्तर ने ने भी फोन लगाकर जानकारी लिया की काम हुआ या नहीं, प्रेमी और उसकी पत्नी को विश्वास दिलाने अजान को जमीन मे लिटाकर उसे जान से मार डाला दिखया,पुलिस को गुमराह करने 11 बजे सुबह पत्नी सीटी कोतवाली पहुंची, और पति की गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी,,, वहीं 11 जुलाई को ही पति भी सीटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचकर घटना की जानकारी दें रहा था,तभी पत्नी भी थाने पहुंची,और तभी पुलिस को चकमा देकर रफु चककर फरार हो गई, तब से प्रेमी और प्रेमिका फरार हैँ किन्तु खबर लिखें जाने तक पुलिस उन्हें पकड़ने मे सफलता नहीं पाई हैँ, अब देखना यह हैँ की प्रेमी और प्रेमिका की गिरिफ्तारी कब तक हो पायेगा,, l

 

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips