प्रतापपुर जिला कबतक बनेगा बीपीएस पोया

जिला सूरजपुर के विकासखंड प्रतापपुर को जिला बनाया जाए युवा नेता बीपीएस पोया 

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा ,सहकारिता डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम जी इस्तीफा पर युवा नेता बीपीएस पोया ने अपनी प्रतिक्रिया दी की जैसा बयान मंत्री जी ने दिया है कि इस्तीफा दिया नहीं जाता इस्तीफा लिया जाता है

और यह वीडियो काफी वायरल हो भी रहा है चर्चा के दौरान बहुत ही दुखी थे उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के द्वारा यह संदेश मिला कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस्तीफा देने को कहा है जिसका मैं पालन कर रहा हूं और पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा ।

मैंने पहले ही यह अनुमान लगा कर कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार में बहुत सारे फेरबदल होने वाला है।

यहाँ तुष्टिकरण के लिए नेताओ के पदों को बदला जा रहा है। कल ही मोहन मरकाम को हटा कर दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया अब मोहन मरकाम को कोई पद देना था तो डॉ प्रेमसाय टेकाम को पद से हटाया गया है। वैसे भी उन्होंने मंत्री रहते हुए भी सूरजपुर का शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए कोई काम नही किया। पद मिलते ही लोगो के ठीक से बात भी नही करते थे।

छत्तीसगढ़ सरकार को जिन मुद्दों में गंभीर होना चाहिए वो उनमे गंभीर नही है बहुत समय से प्रतापपुर को जिला बनाने के लिए मांग किया जा रहा है परंतु प्रतापपुर की जनता को उन्होंने अनदेखा किया ।

कम से कम प्रेमसाय टेकाम जी के दुख को कम करने के लिए ही जिला निर्माण कर दीजिए।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india