
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे राजस्व शिविर का आयोजन ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु 06 जुलाई से प्रेमनगर के प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे आयोजित होगा,, शिविर मे मुख्य रूप से राजस्व पटवारी पंचायत सचिव के उपस्तिथि मे बीएक का वाचन होगा तथा मृतक खातेदारों का फौती दर्ज किया जाएगा तथा उनके वारिस दारो का नाम दर्ज होगा, किसानों की समस्याओ संबंधित समाधान किया जाएगा, तहसीलदार श्री मानिकपुरी ने बताया की शिविर मे सभी ग्राम वासी पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अवश्य जाएँ,
बताया गया की ग्राम महोरा निवासी धनेश्वर दास का मृत्यु दो जुलाई को अटेम नदी के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर उसकी मृत्यु हो गया था, तहसीलदार श्री मानिकपुरी तथा राजस्व टीम के साथ उनके परिवार को सांत्वना व्यक्त किया lप्र
