
रामनुजनगर (श्रीनगर):-सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व,सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहने वाले श्रीनगर के स्थापित व्यवसायी एवं वर्तमान जनपद सदस्य 37 वर्षीय युवा बजरंग गुप्ता का आकस्मिक निधन् बिलासपुर के नीजी हॉस्पिटल में हो गया है,
बिमारी गम्भीर होने का एक कारण दंतचिकित्सक से इलाज कराना भी बताया जा रहा है जिससे कि रक्त रिसना बंद नहीं हुआ था चूंकि वे पहले से ही हृदय के मरीज थे।.
बजरंग गुप्ता समाज के सभी आयु वर्ग के बहुत चहेते और लोकप्रिय थे
वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्डकार्यवाह ,भाजपा के बड़े सांगठनिक पदों को भी धारण किया वे सर्व समाज एवं वर्ग में अपनी हँसमुख छवि,सहयोगी प्रवृत्ति के कारण बहुत लोकप्रिय थे ।
अकस्मात चले जाने से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है
बजरंग गुप्ता स्वर्गीय जगदीश गुप्ता के पुत्र थे।परिजनों और आत्मीयजनों की स्थिति बहुत ही दुःखद है।
उनकी पत्नी एवं एक पुत्र है, छोटा भाई ऋषिकेश गुप्ता पर अब पूरी जिम्मेदारी आ गई है
उनकी दो बहनों भी हैं।
दुःखद समाचार सुनते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है एवं बाजार स्वतः बंद होने लगे।
भगवान मृत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने का संबल प्रदान करे।उनका दाह संस्कार शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम मे सुबह दस बजे किया जाएगा l
