भरतलाल गुप्ता बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ l
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन छत्तीसगढ़ भारत संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांगेश कुमार भाटी एवं प्रदेश अध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (पर्यावरण प्रकोष्ठ) पद पर सरगुजा जिले के आर टी आई कार्यकर्ता और मानवाधिकार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाले भरतलाल गुप्ता को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी दी है।
इनकी नियुक्ति को लेकर आधिकारिक ऐलान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ पुनीत राम सेन की तरफ से कर दिया गया है।भरतलाल गुप्ता के बनने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ समेत सूरजपुर जिले के आर टी आई कार्यकर्ता ओं में हर्ष व्याप्त है।क्षेत्र के आर टी आई कार्यकर्ता और राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम उन्हें बधाई दे रहे हैं।
समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण, भय, आतंकवाद, मानवाधिकार हनन एवं पर्यावरण सम्बन्धी जैसा जन धन समस्या ओं पर कडी नजर रखेंगे तथा शासन प्रशासन को घटना ओं से अवगत कराते हुए उनके सहयोग से पीड़ित व्यत्तियों की जनहित व न्याय हित में सहायता करेंगे और जनसमस्या निवारण प्रगति आख्या राष्ट्रीय कार्यालय को प्रषित करेंगे। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
भरतलाल गुप्ता जिले में पकड़ रखने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता की पहचान अच्छे तैर पर होती है।भरतलाल गुप्ता पिछले कई वषों से समाज सेवा क्षेत्र के दायित्व निभा चुके है।भरतलाल गुप्ता के अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में लोगों ने बधाई देते विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठन और उन्नति करेगा।इसके अलावा बधाई देने वालों में राकेश कुमार कौशिक दुर्ग, टिकेश्वर मिश्रा महासमुंद, सतीश जायसवाल सरगुजा,रवि कुमार रापर्ती बीजापुर, सुखराम साहू भिलाई, गिरिजा शंकर तामडी,गोपलपटना,सुनीता वार्म राजनांदगांव, पुनीत राम सेन बालोद ,लक्ष्मी गंधर्व राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़ के सभी पदकारीयों एवं कार्यकर्ता अन्य भी शामिल रहें ।