
भारत जोड़ो पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ समारोह
माननीय श्री राहुल गांधी जी के द्वारा की गई
भारत जोड़ो यात्रा* की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय सूरजपुर में पदयात्रा एवं वर्षगांठ समारोह आयोजित की गई है
इस कार्यक्रम में
माननीय श्री अमरजीत भगत जी मंत्री छ. ग. शासन प्रभारी एवं मुख्य अतिथि होंगे।
प्रथम दल –
मेन रोड, चंदरपुर चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी – के के अग्रवाल, श्री नरेश राजवाड़े, श्री इस्माइल खान, राजीव सिंह, श्री संजय डोसी, श्री प्रदीप साहू, श्रीमती सरिता सिंह, श्री सुनील अग्रवाल, श्रीमती आनंद कुंवर, सैयद आमिल, महिला कांग्रेस ग्रामीण , ब्लॉक कांग्रेस प्रेमनगर , रामानुजनगर , सूरजपुर शहर कांग्रेस एवम् अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
द्वितीय दल
भैयाथान रोड, महगवां चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी – श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्रीमती नीति सिंहदेव, संतोष सारथी, श्री प्रदीप राजवाड़े, श्री अश्विनी सिंह, श्री महेंद्र साहू, श्री रावेंद्र प्रताप सिंह, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री गौतम कुशवाहा, महेंद्र साहू ,*ब्लॉक कांग्रेस सूरजपुर ग्रामीण , भैयाथान, सलका,ओड़गी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एवम् अजा वर्ग कांग्रेस
तृतीय दल
केतका रोड, मानपुर चौक से अग्रसेन चौक तक (प्रभारी- श्री विमलेश दत्त तिवारी, श्री छत्तर लाल सावरे, श्री पंकज तिवारी, श्री जगदीश सिंह,
NSUI टीम, सेवादल एवम् किसान कांग्रेस
तुर्थ दल
मेन रोड, सेवा कुंज से अग्रसेन चौक तक प्रभारी – श्रीमती भगवती राजवाड़े, सुभाष गोयल,श्री राम चन्द्र यादव, कुमार सिंहदेव, आशीष यादव, श्री गोवर्धन सिंह, संतोष पावले, जाकेश राजवाड़े, श्रीमती दीप्ति स्वाई, नरेंद्र यादव, महिला कांग्रेस शहर , युवा कांग्रेस , अजजा कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस प्रतापपुर, लेटोरी एवम् नगर पंचायत बिश्रामपुर
कांग्रेस पार्टी के समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के सभी जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं आप सभी कांग्रेसी साथियों से अनुरोध है
कि निर्धारित समय पर अपने अपने निवास क्षेत्र के अनुसार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें.
दिनांक-07/09/2023 (गुरूवार
प दयात्रा समय-दोपहर 03:00 बजे से
समापन समारोह दोपहर 4:00 बजे से अग्रसेन चौक सूरजपुर कांग्रेस कमेटी सुरजपुर भारत
