
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बने अमानत अली खान
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध-रोधी संगठन में छत्तीसगढ़ के जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता एंव रिपोर्टर कलयुग के भगतसिंह नाम से प्रसिद्ध अमानत अली खान को नेशनल co-ordinator नियुक्त किया गया है।
इससे पहले अमानत अली खान अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन में छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष पद पर सेवा दे चुके हैं।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (नेशनल चेयरमैन) श्री रमेश शाह ने अमानत अली खान को संगठन का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करते हुए बताया कि संगठन पुरे देश में मानवाधिकारों के रक्षा के लिए निष्पक्ष लड़ाई लड़ते आ रही है और आगे भी लड़ेगी,
संगठन पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करती रहेगी।
वहीं अमानत अली खान ने भी संगठन में नियुक्ति उपरांत प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के संविधान अनुसार और अपने अधिकारों का इमानदारी से निष्पक्ष उपयोग करते हुए देश भर में व्याप्त परेशानियों भ्रष्टाचार शोषण घुशखोरी बलात्कार हत्या नशाखोरी के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य करेंगे।
देश के विकास सुरक्षा ताकत एकता अखंडता संप्रभुता और भाईचारा के लिए अपनी आखरी सांस तक अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रसर व प्रयासरत रहेंगे।
